प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा, “कल और आज कई मान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। विशेष कर जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए, संसद के नियमों का पालन करते हुए किए, उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है…”
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: लोकसभा में अखिलेश ने लूटी महफिल, क्यों बोल-’80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं’
पीएम ने कहा, लंबे अरसे तक देश ने तुष्टीकरण के शासन के मॉडल को भी देखा और हमने धर्मनिरपेक्षता का जो प्रयास किया वो भी देखा। हम तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं।’
लोकसभा में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज..बोले- '99 नंबर लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था लेकिन तभी टीचर ने कहा, किस बात की बधाई दे रहे हो..ये 100 में नहीं बल्कि 543 में 99 लेकर आया है।' #NarendraModi #MotionofThanks #MotionofThanks #parliamentsession2024 #18thloksabha pic.twitter.com/ro7hoVSgFl
— Panchayati Times (@panchayati_pt) July 2, 2024
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘एक जमाना था जब कोयला घोटाले में बड़ों-बड़ों के हाथ काले हो चुके थे और अब कोयले का सबसे ज्यादा उत्पादन हो रहा है।
हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में हमें जितने वोट मिले थे, इस लोकसभा चुनाव में हमें उससे ज्यादा वोट मिले हैं।’
लोकसभा में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज..बोले- ’99 नंबर लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था लेकिन तभी टीचर ने कहा, किस बात की बधाई दे रहे हो..ये 100 में नहीं बल्कि 543 में 99 लेकर आया है।’
#WATCH | PM Narendra Modi says, "I remember an incident, there was a boy who scored 99 marks and he used to show it to everyone. When people heard 99, they used to encourage him a lot. Then a teacher came and said why are you distributing sweets? He did not score 99 out of 100… pic.twitter.com/bfYYMKB1id
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी 2024 से परजीवी कांग्रेस पार्टी के रूप से जानी जाएगी…कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी पार्टी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर फलती-फूलती है। कांग्रेस पार्टी खुलेआम एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है और नई-नई अफवाहें फैला रही है…मंचों से साफ-साफ घोषणा की गई कि यदि 4 जून को इनके मन का परिणाम नहीं आया तो आग लगा दी जाएगी। अराजकता फैलाना उनका उद्देश्य है’।
पीएम ने कहा, ये (राहुल गांधी) OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। इनको(राहुल गांधी) देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी है। इनपर वीर सावरकर का अपमान करने का मुकदमा है। इनपर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मामला चल रहा है…आज देश इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा।
जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं…ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएँ खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आँखें मारते हैं’
पेपर लीक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “…मैं देश के हर विद्यार्थी को, देश के नौजवानों को कहूंगा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है। हम एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। NEET के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ़्तारियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है।