देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल गर्म है। कल यानि 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होंगे। राजनीतिक पार्टियों के धुरंधर लगातार चुनावी जनसभा को संबोधित करने में लगे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आजकल चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। बता दें कि पीएम मोदी तीसरे चरण के मतदान के बाद यानि 12 मई को बिहार में रोड शो करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Rally: पीएम मोदी ओड़िशा में 10 जून का दे आए निमंत्रण, बोले- ‘4 जून को BJD सरकार की एक्सपायरी डेट’
तेजस्वी यादव ने कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा,
“बहुत अच्छा है वे (PM मोदी) 5 साल बाद फिर आ रहे हैं। नौकरी का एजेंडा उनको रोड पर ले आया है। जो सबसे सुरक्षित सीट बोलते थे उसमें भी आकर रोड शो करना पड़ रहा है। मैं कहता था चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। भाजपा की हालत बहुत बुरी है… भाजपा यहां से समाप्त हो गई है। हमने पहले भी कहा है सुन भाई सुन देश की धुन INDIA गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून।”
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1787418679174377706
ये रहेगा प्लान
बता दें कि पीएम मोदी पाटलिपुत्र के साथ-साथ पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में भी रोड शो करेंगे। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार पीएम का रोड शो गोलंबर से शुरू होकर कदमकुआं इलाके तक जाएगा। इस दौरान पीएम के स्वागत में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
12 मई को रोड शो के बाद पीएम मोदी 13 मई को चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी बिहार में एक ही दिन में तीन जनसभाएं करेंगे। वहीं पीएम मोदी चिराग पासवान के लिए, जो कि हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं, उनके लिए रैली भी करेंगे।