यूपी के मेरठ से हाल ही में एक वायरल हो रही थी, जिसमें एक सोते हुए युवक को एक सांप ने 10 बार डसा था जिससे युवक की मौत हो गई थी। इसमें चौंकाने वाली बात ये थी वो सांप रात से सुबह तक युवक के पास ही बैठा रहा और उसे डसता रहा। सुबह जब परिजनों युवक को जगाने पहुंचे तो वो सांप वहीं बैठा था और युवक को काट रहा था।
इस मामले पर अब बड़ा खुलासा हुआ है। छानबीन से पता चला है कि, युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की बेरहमी से हत्या की फिर वारदात को हादसा दिखाने के लिए शव को जहरीले सांप से करीब 10 बार डसवाया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi: यमुना की सफाई पर PM की हाई लेवल मीटिंग, इन तीन लेयर में होगी सफाई
हत्या के बाद शव को चारपाई पर रखकर सांप को उसके पास छोड़ दिया गया, ताकि यह सर्पदंश से हुई मौत लगे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।