चक्रवात बिपारजॉय बड़ी तेज गति से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम गुजरात तट को छूने की उम्मीद है। सौराष्ट्र और कच्छ इलाको में इसका ज्यादा असर हो सकता है। इसका प्रभाव महाराष्ट्र और राजस्थान में भी महसूस किया जा रहा है। इस तूफ़ान की वजह से समुद्र में लहरें उठ रही हैं और कई इलाकों में बारिश भी हो रही है.
एहतियात के तौर पर करीब 50 से 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लगभघ 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। साथ ही लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कई टीमे तैनात भी किये गए हैं। राज्य और केंद्र सरकार इस भयानक तूफ़ान की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
हवाओं की ये प्रचंड रफ़्तार गुजरात को ज्यादा नुकसान न पहुंचाए इसलिए गुजरात से लेकर दिल्ली तक तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात बिपारजॉय तूफ़ान से निपटने के लिए की गई तैयारियों पर समीक्षा बैठक की । इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थें। बैठक में कैबिनेट सचिव, NDRM और मौसम विभाग के अधिकारियों ने तूफ़ान से निपटने के लिए अबतक की गयी तैयारी की सारी जानकारी प्रधानमंत्री को दी। भले ही अभी चक्रवात बिपारजॉय को गुजरात से टकराने में वक्त है परन्तु सौराष्ट्र और कच्छ इलाको में मौसम लगातार बिगड़ता ही जा रहा है।
चक्रवात बिपारजॉय की लाइव लोकेशन यहाँ देखे – https://zoom.earth/maps/satellite/#view=21.3,78.3,4z
अगली खबर बढे – एक बेटी ने अपनी ही माँ को नींद की गोलियां खिला कर, दर्दनाक तरह से गला घोट कर उतार दिया मौत के खाट