लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट 4 जून को घोषित होने वाले हैं। कल यानि चार जून को ये तय हो जाएगा कि आखिर इस बार किसकी सरकार बनेगी। मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल से हमारी टीम की खास बातचीत हुई..
जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए..
सवाल: सर, लोकसभा के एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन विपक्ष कह रही है कि फाइनल रिजल्ट कुछ और ही होंगे।
जवाब: पिछले दस साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना एक भी अवकाश लिए देश के लिए काम कर रहे हैं। वो देश को उन्नति पर ले गए हैं। इससे पहले के सालों में कांग्रेस ने जो काम किया है और पीएम ने जो पिछले दस सालों में काम किया है उससे लगता था की इस बार 400 पार। और मैं समझता हूं कि किसी एक चैनल और सर्वेक्षण ने नहीं बल्कि सभी चैनल और सर्वेक्षण यह दिखा रहा है कि पीएम मोदी की सरकार बनेगी। जहां तक विपक्ष की बात है , तो उन्हें लगता है कि उन्हें सीट आएगी , लेकिन चार तारीख तक इंतजार करने में कोई हर्जा नहीं है , विपक्ष को पता चल जाएगा कि सभी सर्वे गलत नहीं होते। मोदी जी नहीं , उनका काम बोल रहा है।
यहां देखें, पूरा इंटरव्यू..
सवाल: बीजेपी अगर इस बार भी सत्ता में आती है तो पीएम मोदी का क्या विजन होगा इस बार?
जवाब: पीएम मोदी के अगले कार्यकाल के विजन के बारे में बात करते हुए कहा कि मोदी जी 2047 तक की बात कर रहे हैं। यानि की वो देश को दोबारा से सोने की चिड़िया बनाना चाह रहे हैं। वो चाह रहे हैं कि देश का आर्थिक विकास तो हो ही साथ में विश्व में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। इसके अंदर सभी चीजें आ जाती हैं। वे सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। जहां तक युवाओं की बात है, तो हमारा देश युवा है। सबसे अधिक युवा हमारे देश में हैं। देश की सशक्तिकरण के लिए उस मैनपावर का उपयोग वो करना चाहते हैं। मोदी जी हर एक वर्ग को साथ लेकर चल रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास।
यह भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया: चोर का एसी पर अटका दिल, चोरी के बाद ऐसा सोया कि पुलिस बोली- गुड मॉर्निंग
सवाल: सर, गांधी जी के विचारों को बीजेपी कैसे अपना आदर्श मानती है और आगे बढ़ा रही है?
जवाब: महात्मा गांधी के बाद उनके द्वारा बताए गए विजन पर कोई चल रहा है तो वह पीएम मोदी हैं। चाहे वह आत्मनिर्भरता की बात हो जिसके बारे में महात्मा गांधी कहते थे, स्वच्छता की बात हो, शौचालय की बात हो, महिलाओं और निम्न वर्गों के लिए काम करने की बात हो। सभी वर्गों के लिए पीएम मोदी महात्मा गांधी को फॉलो कर रहे हैं।
सवाल: सर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आत्मसमर्पण किया है। बीजेपी ने उनके लिए मेडिकल वैन भिजवाई थी, क्या उनका कोई परीक्षण हुआ था?
जवाब: शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे। उनको 21 दिन के लिए जमानत मिली उसको उन्होंने चुनाव प्रचार में लगा दिया। उनके पास स्वास्थ्य जांच के लिए अच्छा समय था। उसका उपयोग उन्होंने नहीं किया। अंतिम दो दिन तो चुनाव प्रचार भी बंद था। इसलिए मेडिकल वैन भेजी गई थी ताकि वह अपना स्वास्थ्य जांच करवा लें और नौटंकी बंद करें।