देशभर में गर्मी और हीट वेव से हाहाकार मची है। गर्मी ऐसी कि चोरों के हाल भी बेहाल हैं। ये बात आज हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सब हैरान हैं।
दरअसल, लखनऊ में एक चोर डॉक्टर के खाली मकान में चोरी करने के लिए घुसा। उसने घर से जेवर उठाए फिर घर का कुछ कीमती सामान भी उठा लिया। यहां तक कि चोर ने घर का बेसिन तक नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें- Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी दूध के दाम और टोल टैक्स भी बढ़ा, ये रही ‘डबल अटैक’ की लिस्ट
सारा सामान बांधकर चोर जैसे ही निकलने को था तो उसकी नजर कमरे में लगे एसी पर पड़ी। चोर ने सोचा घर में तो कोई है नहीं और बाहर ऐसी गर्मी कि हालत खराब हो जाएगी। चोर के दिमाग में आया कि क्यों ना थोड़ी देर एसी में आराम कर लूं। अब एक तो यूपी में इतनी गर्मी ऊपर से एसी और चोर नशे में भी था। नशे में धुत चोर को जैसे ही एसी और बेड मिला तो वो आराम से सो गया। चोर ऐसा सोया कि सुबह पुलिस आई और चोर को गुड मॉर्निंग कहकर थाने ले गई।
इंदिरा नगर की है घटना
चोरी की ये घटना लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 20 की बताई जा रही है। जहां डॉक्टर सुनील पांडेय के घर को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर सुनील पहले बलरामपुर अस्पताल में पोस्टेड थे लेकिन आजकल वो वाराणसी में अपनी सेवा दे रहे हैं।
पकड़ा चोर कपिल अपने कुछ साथियों के साथ चोरी करने आया था। उसके बाकी साथी तो वहां से भाग गए लेकिन कपिल एसी के चक्कर में फंस गया और वहीं रह गया। सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी।