लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कल यानि 4 जून को मतों की गिनती शुरू हो जाएगी और इस बार देश में किसकी सरकार बन रही है इस पर भी मुहर लग जाएगी।
चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही देश में मंहगाई का डबल अटैक हुआ है। जहां एक ओर टोल टैक्स बढ़ गया है वहीं दूसरी ओर इसका सीधा असर अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों पर पड़ा है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1797515685259796548
यह भी पढ़ें- कौन हैं मेजर राधिका सेन “यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ़ द ईयर” सम्मान पाने वाली
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में टोल टैक्स (Toll Tax Hike) बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानि 3 जून से लागू हो जाएंगी। अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए दिए हैं। अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में 2 रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
https://twitter.com/power_corridors/status/1797512467540750565
वहीं टोल टैक्स की बढ़ोतरी का दूसरा और सीधा असर दूध की कीमतों पर पड़ा है। देशभर में दो जून से अमूल और मदर डेयरी के दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ गए हैं।
ये रहे ताजा रेट
अमूल गोल्ड के दाम पहले अब
64 रुपये/लीटर 66 रुपये/लीटर
अमूल टी स्पेशल
पहले अब
62 रुपये/लीटर 64 रुपये/लीटर