नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ तीसरी बार ली। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी इकलौते पीएम है जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, अश्वनी वैष्णव सहित 60 से अधिक सांसदों ने मंत्रीपद की शपथ ली।
बीजेपी के अलावा गठबंधन की सहयोगी में सबसे बड़ा दल टीडीपी से चंद्रशेखर पेम्मासानी, राम मोहन नायडू किंजरापु, श्रीनिवास वर्मा ने मंत्री पद की शपथ लेंगे।
बिहार से जेडीयू की तरफ से ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, लोजपा (आर) से चिराग पासवान, हम से जीतन राम मांझी शपथ लेंगे। बीजेपी से नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, राज भूषण और सतीश दुबे ने शपथ ली।
उत्तर प्रदेश से एनडीए में सहयोगी अपना दल से अनुप्रिया पटेल, रालोद से जयंत चौधरी और बीजेपी से हरदीप सिंह पुरी, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, बी एल वर्मा, कमलेश पासवान और एसपी सिंह बघेल मंत्री पद की शपथ ली।
ये विदेशी मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया ।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, ‘प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए। हालांकि उन्होंने शपथ ग्रहण समारह में हिस्सा लिया।
पिछले कार्यकाल के ये मंत्री इस बार मंत्रिमंडल में नहीं दिखेंगे
1. अजय भट्ट
2. साध्वी निरंजन ज्योति
3. मीनाक्षी लेखी
4. राजकुमार रंजन सिंह
5. जनरल वीके सिंह
6.आरके सिंह
7. अर्जुन मुंडा
8. स्मृति ईरानी
9. अनुराग ठाकुर
10. राजीव चंद्रशेखर
11. निशीथ प्रमाणिक
12. अजय मिश्रा टेनी
13. सुभाष सरकार
14. जॉन बारला
15. भारती पंवार
16. अश्विनी चौबे
17. रावसाहेब दानवे
18. कपिल पाटिल
19. नारायण राणे
20. भगवत कराड