गणेश चतुर्थी के दिन जहां एक ओर देश के कोने-कोने में गणपति के आगमन की खुशियां मनाई जा रही थीं वहीं गुजरात से एक एक खबर आई जिसने खलबली मचा दी।
गुजरात में सूरत के सैयदपुरा इलाके में रविवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने गणेश पंडाल में पथराव कर दिया जिसमें गणेश की मूर्ति को नुकसान हुआ। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें- India-UAE: भारत पहुंचे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, विदेश मंत्रालय ने बताया-‘ऐतिहासिक संबंधों में नया मील का पत्थर’
घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिसके बाद करीब 300 लोगों ने लालगेट थाने का घेराव कर दिया और अपने समुदाय के लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया।
कैसे शुरू हुआ बवाल?
सूरत के पुलिस आयुक्त ने मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा- रविवार रात दूसरे समुदाय के लोगों ने गणेश पंडाल पर पत्थर फेंके जिसके बाद से दो समुदाय के बीच पथराव होने लगा। मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीजार्च भी किया। पुलिस ने आगे बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज हैं जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।