देश में पिछले कई दिनों से ट्रेन हादसों ने सबकी नींद उड़ाई हुई है। लोग अब ट्रेन का सफर करने से भी डर रहे हैं। वहीं अब ट्रेन डिरेल की एक और खबर राजस्थान से आ रही है। जहां अजमेर जिले में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगहों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो के ब्लॉक रख दिए थे।
यह भी पढ़ें- Surat Stone Pelting: गणेश चतुर्थी के दिन सूरत में क्यों हुआ पथराव, पुलिस ने दी घटना की पूरी टाइमलाइन
गनीमत ये रही कि ट्रेन ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई बड़ा हादसा होते बच गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बता दें कि दो दिन पहले यूपी के कानपुर में भी ट्रेन डिरेल की कोशिश की गई थी। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की जांच करने के लिए पुलिस और एटीएस की टीमें गठित की गई। इसके अलावा पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को भी हिरासत में लिया। बता दें कि रविवार रात करीब 8:30 बजे प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई थी, जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन
खड़ी रही।