प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह तथा अन्य नेता मौजूद रहे।
पीएम ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाक पर कई वार किए। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने पहली बार बयान देते हुए पाकिस्तान की औकात दिखा दी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा।
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले का नया वीडियो, हाथ में गन लिए पर्यटकों को घेर कर गोली मारी; चश्मदीद ने बताई एक-एक बात
पीएम ने जनसभा में हुंकार भरते कहा, ‘पहलगाम में भारत की आत्मा पर वार किया गया है। अब आतंकियों की बची-खुची जमान को हम मिट्टी में मिला देंगे।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है… पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।’