इस्राइल और हिज्बुल्लाह के बीच चल रही जंग के दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस्राइली सेना ने पुष्टि की है कि हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया है।
https://twitter.com/IDF/status/1839937408587968917
इस्राइल अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘हसन नसरल्लाह अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा’।
इस्राइल के अधिकारी ने ये भी बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था। हिजबुल्लाह का ये मुख्यालय रिहायशी इमारतों के नीचे जमीन के भीतर था।
हसन नसरल्लाह की पूरी कहानी
सैय्यद हसन नसरल्लाह का जन्म लेबनान में 1960 में बेरूत में हुआ था। हसन नसरल्लाह को पश्चिम एशिया के प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। नसरल्लाह का जन्म एक शिया परिवार में हुआ था। नसरल्लाह का बचपन से ही धर्म के प्रति बड़ा लगाव था। नसरल्लाह के पिता एक किराने की दुकान चलाते थे।
लेबनानी गृहयुद्ध 1975 ने नसरल्लाह पर काफी प्रभाव डाला। जिसके बाद उसने अमल आंदोलन में हिस्सा लिया। कुछ समय बाद नसरल्लाह इराक के नजफ में एक मदरसा में पढ़ने चले गया।
हिजबुल्ला एक आतंकवादी संगठन
साल था 2021 और एक भाषण में नसरल्लाह ने कहा था कि, हिजबुल्ला के पास करीब एक लाख लड़ाके हैं। जिसके बाद से अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, खाड़ी सहयोग परिषद और अधिकांश अरब लीग ने हिजबुल्ला को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।