पिछले कई महीनों से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध जारी है। कुछ दिन पहले हिजबुल्लाह का लीडर हसन नसरल्लाह मारा गया था जिसको आज दफनाया जाएगा।
खबर है कि हसन नसरल्लाह को इराक के कर्बला में दफनाया जाएगा, जिसके बाद से ये मामला बहुत संवेदनशील हो गया है। इसके पीछ एक बड़ी वजह बताई जा रही है। हसन नसरल्लाह को दफनाना ना केवल हिजबुल्लाह और अरब देशों के लिए बल्कि इजराइल अमेरिका के लिए टेंशन वाला मामला बन गया है।
यह भी पढ़ें- Hassan Nasrallah: मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह, कैसे तय किया गरीब परिवार से हिज्बुल्ला प्रमुख तक का सफर?
इन देशों का ये मानना है कि अगर हसन नसरल्लाह को यहां पूरे रिवाज के साथ दफनाया जाएगा तो ये उसके समर्थकों के लिए इबादत की जगह बन सकती है जिससे आतंकवाद को और बढ़ावा मिल सकता है।
वहीं, दूसरी बड़ी खबर आ रही है कि हसन नसरुल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन को भी इजराइल ने निशाना बनाया है। इजरायली मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि हाशिम सफीद्दीन को मार दिया गया है।