लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अमेरिकी दौरा लगातार विवादों में है। राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जिसमें से एक भारत विरोधी इल्हान उमर भी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।
कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया
अमित शाह ने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं।
https://twitter.com/AmitShah/status/1833746683957813465
यह भी पढ़ें: …तो कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी: राहुल गांधी
कौन है भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर?
अमेरिकी सांसद इल्हान उमर डेमोक्रेटिक पार्टी से 2019 में सांसद बनी। वह भारत विरोधी गतिविधियों के लिए जाने जाती है। चुनाव जीतकर अमेरिकी संसद में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी शरणार्थी है। इसके साथ ही वह अमेरिका की संसद में पहुंचने वाली दो मुस्लिम-अमेरिकी सांसदों में शामिल है। वह 2022 में POK का दौरा कर चुकी है। वह पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी संसद में दिए गए भाषण का बहिष्कार कर चुकी है। मुस्लिमों को लेकर वह भारत पर आक्रामक रही है। वह भारत को अल्पसंख्यक विरोधी भी बता चुकी है।