PM Modi To Address The Nation At 8 pm: भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात लगभग 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के बाद उनका पहला सार्वजनिक वक्तव्य होगा। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान ने जमीनी, हवाई और समुद्री मोर्चों पर सभी सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत प्रभाव से रोकने पर सहमति जताई है। यह समझौता हालिया तनाव और झड़पों में तेज़ बढ़ोतरी के बाद हुआ है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 6-7 मई की रात को उस समय शुरू किया गया था जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना ने पाक की PL15 और चीनी PF16 मिसाइल मार गिराई
इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने एक कड़ा पलटवार किया। भारतीय सेना ने रफीकी, मुरिद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनीयां जैसे प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए। पसरूर और सियालकोट के एयरबेस पर मौजूद रडार स्टेशनों को भी सटीक निशाने से तबाह किया गया।
भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घाटी ने जानकारी दी कि इन कार्रवाइयों में 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, और भारत ने अपने ‘लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है’।
प्रधानमंत्री मोदी के इस महत्वपूर्ण संबोधन पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं, क्योंकि यह आने वाले समय की रणनीति और शांति प्रक्रिया की दिशा का संकेत दे सकता है।