पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ किया। ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित 'सेमीकॉन इंडिया 2024' के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज… https://t.co/OHtBZUH944
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 11, 2024
सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया 2024 के आयोजन का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा? राष्ट्रपति ने बीजेपी के ज्ञापन को भेजा गृह मंत्रालय
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “.. सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में सभी हितधारकों की उत्साही भागीदारी हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सफलता और जिस व्यवस्थित तरीके से उन्होंने इस नीति को संचालित किया है, उसका एक मजबूत संकेतक है। प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण प्रौद्योगिकी तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है। अब तक की गई सभी पहल, चाहे वह डिजिटल इंडिया मिशन हो, टेलीकॉम मिशन हो, हर चीज ने तकनीक को आम नागरिकों के हाथों में पहुंचा दिया है। हमारे देश में सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि इस दृष्टिकोण को और गहरा करेगी”
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम मोदी के मार्ग दर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने IT सेक्टर, सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पर विशेष ध्यान देने और इस दिशा में कुछ नए प्रयास हो सके ये कार्य प्रारंभ किया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान जो प्रयास यूपी में प्रारंभ हुए आज उसका परिणाम है कि देश की मोबाइल विनिर्माण के 55% का मोबाइल कंपोनेंट के 50% उत्पादन प्रदेश में हो रहा है’
#WATCH | Greater Noida: During the inauguration event of SEMICON India 2024, at the India Expo Mart, PM Modi says, " India gives you an integrated ecosystem…in the world of designing, India gives 20% participation of the talent. It keeps increasing. We are preparing the… pic.twitter.com/GrruPMCqhJ
— ANI (@ANI) September 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत दुनिया का 8वां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है और मैं कह सकता हूं कि यह भारत में रहने का सही समय है..आप सही समय पर सही जगह पर हैं…आज भारत दुनिया को भरोसा देता है।”