बदायूं कांड: उत्तर प्रदेश के बदायूं से दिल दहला देने वाली खबर आई हैं। एक विशेष समुदाय के दो लड़कों ने मदद मांगने के लिए घर में घुसकर दो बच्चों की हत्या कर दी। जिसमें से एक साजिद को घटना के तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। मृतक बच्चे के पिता ने कहा कि उन दोनों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। वो हमारे बच्चे के बाल भी काटता था।
हत्या हुए उन दो मासूम बच्चों के पिता ने विनोद सिंह ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा आखिर साजिद ने मेरे बेटों के हत्या क्यों की। मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि वो दोनों मेरी पत्नी से पांच रूपये मांगे थें। जो उसे दे दिए गए। उन दोनों बच्चों के हत्या का मुख्य वजह अभी सामने नहीं आया है। मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि जावेद का पकड़ा जाना बहुत जरुरी है। साजिद के साथ जावेद ही उस हत्या में शामिल था। साजिद का पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही एनकाउंटर कर दिया। वहीं जावेद अभी भी पुलिस के पहुंच से बाहर है।
https://twitter.com/power_corridors/status/1770142787301761381
जिन दो बच्चों की हत्या की गई है उसमे से एक का नाम आयुष जिसका उम्र 12 साल और आहान जिसका उम्र 6 साल था। वहीं उसका तीसरा भाई ने बताया है कि उन दोनों हत्यारे ने उसे भी बुलाया था लेकिन वह नहीं गया। इस भयावह घटना के प्रत्यक्ष दर्शी उन दोनों मृतक का भाई युवराज ने बताया कि साजिद ने बड़े भाई से चाय मंगवाया और छोटे से पानी। पहले बड़ा भाई को मार डाला और फिर जब पानी लेकर छोटा भाई आया तो उसे भी मार डाला। मेरे छोटे भाई की चीखने की आवाज तब में ऊपर गया तो देखा कि साजिद और जावेद मेरे दोनों भाई को मार चुके हैं। उन दोनों ने मुझे भी मारने की कोशिश की लेकिन में धक्का देकर भाग गया।