भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनको जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दिलचस्प बात यह है कि सीएम भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है। भजनलाल शर्मा के साथ दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहली बार सांगानेर से विधानसभा का चुनाव इस बार लड़ा था। वे ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। वो आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं । लगभग 20 साल संगठन में प्रदेश महामंत्री के रूप में राजस्थान बीजेपी में काम किया है। वे पहली बार में ही विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री बने हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे… pic.twitter.com/szZ0Ezz5Vy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2023
बीजेपी ने अपने कोर वोटर को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। ब्राह्मण समुदाय हमेशा से बीजेपी का वोटर रहा है। राजपूत के रूप दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाकर एक संदेश दिया है।
मध्यप्रदेश में ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया तो छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया।
बीजेपी नेतृत्व ने तीनों राज्यों में अगली पीढ़ी को कमान सौंपा है। राजस्थान में वसुंधरा राजे, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह लगभग 20 साल तक पार्टी का चेहरा रहे हैं। रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे का भविष्य में क्या योगदान होगा यह आनेवाला समय बताएगा।
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल शामिल हुए. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के नए सीएम मोहन यादव, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, अर्जुनराम मेघवाल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता पहुंचे।
यह भी पढ़ें: संसद में हुई सुरक्षा चूक पर दोनों सदनों में विपक्ष ने की गृह मंत्री के बयान की मांग
आपको बताते चले की राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है। बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था। एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था।