IPL 2025 Postponement: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को भी धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी कि, आईपीएल को स्थगित करने पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- अभी भी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, PAK का रावलपिंडी स्टेडियम तबाह..12 नए ठिकानों की लिस्ट तैयार
बता दें कि, बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बयान दिया कि, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है।’ उन्होंने लीग को फिलहाल रोके जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।
बीसीसीआई ने बताया कि स्थगित किए गए आईपीएल 2025 का नया शिड्यूल एक हफ्ते बाद जारी होगा।