कांग्रेस पार्टी डोनेट फॉर देश के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू करने जा रही हैं, जिसे 18 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कांग्रेस संगठन महासचिव एवं राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल एवं कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया की यह अभियान 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक ‘तिलक स्वराज कोष’ से प्रेरित है और इसका उद्देश्य समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने में कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाना है।
हम Donate for Desh के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं, जिसे 18 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge लॉन्च करेंगे।
कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत… pic.twitter.com/b2wyAacqBL
— Congress (@INCIndia) December 16, 2023
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में डालें, ताकि कांग्रेस एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके।
इस वेबसाइट पर कर सकेंगे डोनेट
कांग्रेस पार्टी लोग डोनेट फॉर देश के तहत वेबसाइट http://donateinc.in. या http://inc.in. के जरिए पैसे डोनेट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT या QR कोड स्कैन करके भी डोनेट कर सकते हैं। डोनेट करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन भी यह अभियान शुरू होगा
केसी वेणुगोपाल ने सभी पीसीसी प्रमुखों से प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अभियान मुख्य रूप से 28 दिसंबर, स्थापना दिवस तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर दौरा करना, प्रत्येक बूथ में कम से कम दस घरों को लक्षित करना और प्रत्येक घर से कम से कम 138 रुपये का योगदान देना शामिल है।
हम अपने राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीसी पदाधिकारियों में से प्रत्येक को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
कांग्रेस 28 दिसंबर को नागपुर में रैली करेगी
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 वर्ष की यात्रा पहले ही पूरी कर चुके हैं। इस वर्ष, अपने स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर, हम 28 दिसंबर को नागपुर में एक विशाल रैली का आयोजन कर रहे हैं।
We have already completed 138-year journey of the Indian National Congress. This year, on the anniversary of our foundation day, we are organizing a mammoth rally in Nagpur on December 28th.
: Shri @kcvenugopalmp, AICC General Secretary (Organisation) pic.twitter.com/nQdfH4Ep2G
— Congress (@INCIndia) December 16, 2023