आज देशभर में कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटे में कोटे को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में ये आह्वान किया गया है।
राजस्थान से लेकर बिहार तक भारत बंद का असर साफ दिख रहा है। राजस्थान के अजमेर में बाजार सुनसान पड़े हैं।आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में और एससी/एसटी आरक्षण को वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद की घोषणा की।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, बिहार के पटना-आरा में कई ट्रेनें रोकी गईं और झारखंड के गिरिडीह में चक्का जाम देखने को मिल रहा है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में और इसे वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान करते हुए प्रदर्शन किया।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है।
बिहार में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया।
मामले पर अब प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज हो रहे देशव्यापी भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी थी, इसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इसपर स्पष्टीकरण भी दे दिया। कैबिनेट ने भी अपनी राय साफ कर दी है तो अब कुछ और नहीं बचा है।’