Global Fire Power Ranking: दुनिया के हथियारों के बाज़ार में प्रतिस्पर्धा कर रहे देशों की एक सूची सामने आई है जिससे पता चला है कि दुनिया के बड़े हथियार-बाज़ देश कौन कौन से हैं और इनमे ऊपर कौन है और नीचे कौन है.
Global Fire Power Ranking: कई मोर्चों को लेकर भारत वैश्विक पटल पर अपनी आसमानी ऊंचाई का प्रदर्शन करता रहा है. अब तो एक नई ग्लोबल रैंकिंग सामने आ गई है जिसने फिर एक बार दिखा दी है दुनिया को भारत की ताकत.
मोदी-राज में बढ़ी है भारत की ताकत
पीछे कुछ वर्षों में भारत ने कूटनीति के माध्यम से कई देशों कई देशों से संबंध सुधारे हैं और कई देशों को उनकी हैसियत भी दिखाई है. हमारे देश ने कई बड़े देशों को अपने सामने झुकने को मजबूर भी किया है. शान्ति के देश भारत ने ताकत की दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई है. अब जब ग्लोबल फायर पावर ने विश्व के ताकतवर देशों की सूची सामने रखी है तो भारत को चौथे स्थान पर रखा गया है. दुनिया के 196 देशों में चौथे स्थान पर प्रतिष्ठित भारत आने वाले दिनों में शीर्ष स्थान पर विराजने वाला है.
चल रही है ताकतवर बनने की होड़
जैसा स्पष्ट दिख रहा है आज विश्व के कई देशों में ताकतवर बनने की होड़ लगाई हुई है. कई महत्वाकांक्षी देश आधुनिक हथियारों की खेप भी बढ़ा रहे हैं और परमाणु हथियार भी बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. चाहे वो कोई छोटा देश हो या बड़ा – युद्ध को ध्यान में रख कर सभी अपनी सैन्य व्यवस्था सशक्त करने में जुटे हुए हैं.

सबसे महत्वाकांक्षी देश हैं ऊपर
हथियारों की होड़ में लगे इन देशों में से कई देश दूसरे देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास भी करते दिखाई देते हैं. दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी देश इस सूची में ऊपर हैं. भारत ने भी पिछले दस वर्षों में अपने सुरक्षा तंत्र और सैन्य व्यवस्था को काफी मजबूत किया है. इस शक्तिवादी नए भारत की सोच का परिणाम ये दिखाई दे रहा है कि अब भारत भी सबसे ऊपर के ताकतवर देशों में गिना जाने लगा है.
टॉप टेन में है भारत
ताकतवर देशों की रैंकिंग को दुनिया के सामने रखने वाली इस वेबसाइट का नाम ग्लोबल फायर पावर है. इस वेबसाइट ने भारत को ताकतवर देशों की सूची के टॉप 10 में रखा है. रिपोर्ट के अनुसार आज की तारीख में दुनिया के देशों के बीच भारत सबसे ऊपर चौथे ताकतवर देश के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है.
कौन है सबसे ऊपर ?
ताकतवर देशों की इस दुनियावी सूची में सबसे ऊपर कौन है -सबका ध्यान इसी तरफ है. दूसरे शब्दों में दुनिया के सबसे सशक्त देश का नाम सभी जानना चाहते हैं. तो इसका उत्तर यह है कि इस मामले में चोटी पर है अमेरिका अर्थात नंबर वन ताकतवर देश है अमेरिका. दूसरे नंबर पर है पुराने यूएसएसआर का नेता देश रूस जिसके शासक हैं पुतिन. तीसरे नंबर पर कई देशों का दुश्मन देश है जिसका नाम है चीन और चौथे नंबर पर है मोदी का भारत.
साठ हैं पैमाने आकलन के
साठ अलग अलग पैमानों पर चयन किया गया है इस रैंकिंग के देशों का. ग्लोबल फायर पावर ने 60 मापदंडों को ध्यान में रख कर ये रिपोर्ट तैयार की है जिसमे एक सौ पैंतालीस देशों की तुलना की गई है और इसमें भारत को चौथे नंबर पर रखा गया है.
कई देश लिस्ट में पीछे छूटे
इस रिपोर्ट में ग्लोबल फायर पावर ने बताया कि कई देश भारत के नीचे रह गए हैं. हैरानी तो इस बात की भी है कि दक्षिण कोरिया को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है. इंग्लैंड को छठा और जापान को 7वां, तुर्की को 8वां तो पाकिस्तान को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस सूची में इटली पाकिस्तान से नीचे है और उसे 10वां स्थान मिला है.
पिछले कुछ सालों से युद्ध की चाहत जताने वाले देश ईरान को 14वां स्थान मिला है तो उसके दुश्मन देश इजरायल को 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. 18वां स्थान मिला है लड़ने वाला देश यूक्रेन को