RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शनिवार की शाम को खेला जाएगा। आज के महामुकाबले के बाद यह तय होगा कि इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम टॉप चार में जगह बनाएगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
कयास लगाया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल है। अगले साल से धोनी खेलते हुए नजर नहीं आ सकते। ऐसे में एमएस धोनी और विराट कोहली आखिरी बार आमने सामने होंगे। दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड एक दूसरे के टीम के खिलाफ काफी अच्छी है। इस सीजन में भी दोनों के बल्ले से खाफी रन बने हैं। विराट कोहली इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज केप धारण कर रहे हैं।
बारिश हुई तो कौन टीम जाएगी प्लेऑफ में
आरसीबी और सीएसके के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। बंगलुरु में बारिश की भी संभावना है। दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुकी है। अगर आज भी बारिश के कारण मैच रद्द हुई तो सीएसके 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
आरसीबी जीतने के बाद भी क्यों नहीं पहुंचेगी प्लेऑफ में
आरसीबी शुरुआत में लगातार 6 मैच हारी थी। उसके बाद आरसीबी जीत की पटरी पर लौटी और पिछले पांच मैच में जीत दर्ज की। आरसीबी अगर साधारण जीत दर्ज करती है तो उसे प्लेऑफ में जगह नहीं मिलेगी। अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे कम से कम 18 रनों से या बाद में बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज करनी होगी। तभी वह प्लेऑफ में जगह बना पाएगी।
RCB और CSK टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK Dream11 Team: दोनों टीमों में से इस खिलाड़ी को चुनो अपना कप्तान
RCB Playing 11
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल / महिपाल लोमरोर।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1791773670387663285
CSK Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, मोईन अली, एमएस धोनी, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1791776984684769607