Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी वहीं, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में आया है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीतने वाली टीम को कितनी धनराशि मिलेगी इसका इंतजार सबको है। तो आपको बता दें कि जीतने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी मालामाल होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही प्राइज मनी का एलान कर दिया था। जिसके अनुसार जीतने वाली टीम को करीब 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिलेंगे वहीं, हारने वाली टीम को भी लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिलेंगे।
सेमीफाइनल में जो टीमें हारी हैं (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) वो भी मालामाल हुई हैं। हारने वाली सभी टीमों को करीब 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) दिए गए वहीं, पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी लगभग 3.04 करोड़ रुपये मिले। और अगर बात करें सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों का, (पाकिस्तान और इंग्लैंड) तो दोनों को लगभग 1.22 करोड़ रुपये) मिले।