बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तमिलनाडु का दौरा अचानक आज सुबह रद्द हो गया है। उनका दौरा रद्द होने का कारण उनके ख़राब सेहत को बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये दौरा 23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेके काफी अहम माना जा रहा था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। एयरपोर्ट पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम का इंतजार कर रहे थे. लेकिन आखिरी समय पर, नीतीश कुमार का स्वास्थ्य बिगड़ गया और तमिलनाडु जाने की उनकी योजना को रद्द करना पड़ा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा को ही तमिलनाडु दौरे पर जाना पड़ा।
हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए। सीएम वहां द्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की याद में उनके गृहनगर तिरुवरुर में बनाए गए कलैगनार कोट्टम का उद्घाटन करने वाले थे. विपक्षी एकता की 23 जून को होने वाली बैठक से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तमिलनाडु दौरे को काफी अहम माना जा रहा था.
अगली खबर पढ़े – कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए किन चीजों पर लगी पाबंदी