कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में अपना आपा खोते हुए सभापति को ही गाली दे दी। शांति धारीवाल सदन में कुछ बोल रहे थें। धारीवाल किस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थें। उसी समय सभापति द्वारा उनको टोका जाता है, जिस पर वह भड़क गए और आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग उन्होंने कर दिया।
राजस्थान विधानसभा के सभापति संदीप शर्मा ने समय का हवाला देते हुए शांति धारीवाल को कहा कि जल्दी बोलें, आज 65 वक्ता है। इस पर धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि कितने भी हो, थोड़ा देर तक चला लेना, पांच मिनट दे दो। इसी दौरान वह धमकाते हुए कहते हैं कि तुम कोटा के हो हो न , कोटा में रहना है कि नहीं तुन्हें? इसी दौरान वह गाली का भी प्रयोग करते हैं।
शांति धारीवाल कोटा उत्तर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर आते हैं। वे पूर्व संसद और मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं सभापति संदीप शर्मा कोटा दक्षिण से विधायक हैं। शांति धारीवाल चर्चा में पिछली बार तब आए थें जब उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा निर्देशित कांग्रेस विधायक दाल कि बैठक नहीं होने दी थी जयपुर में। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कौन आलाकमान? राजस्थान में तो अशोक गेहलोत ही आलाकमान है।