DC vs GT Dream11 Team: आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच बुधवार को खेला जाएगा। गुजरात और दिल्ली दोनों ने आठ – आठ मुकाबले खेले हैं। गुजरात चार मुकाबला जीत कर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं दिल्ली तीन मुकाबला जीत कर आठवें स्थान पर है। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 24 जुलाई को शाम 07:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
DC vs GT मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का DC vs GT मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होता है। शुरुआत में बल्लेबाज यहाँ संघर्ष करते हैं लेकिन एकबार नजरें जम जाने के बाद आसानी से चौके – छक्के की बरसात कर सकते हैं क्यूंकि यहाँ बॉउंड्री छोटी होती है।
DC vs GT अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
DC vs GT अबतक 4 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से दोनों ने दो – दो मैच जीता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
DC vs GT टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
DC Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स (DC) संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्बस, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, एनरिच नॉरकिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
𝘼𝙧𝙚𝙮 𝙢𝙚𝙧𝙚 𝙇𝙖𝙜𝙖𝙖𝙣 𝙠𝙚 𝙗𝙝𝙖𝙞𝙮𝙤𝙣 😆
Have your 🎧 🔛 and enjoy a hilarious Prithvi 𝗦𝗛𝗔𝗪 🤣#NoFilterDC pic.twitter.com/HaiclWTIbn
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 24, 2024
GT Playing 11
गुजरात टाइटंस (GT) संभावित प्लेइंग XI: शुभमण गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लयेर), अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.
🔝 sports movie recommendations ft. Titans Cam ✌️🎬#AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/lftXYCp43j
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 24, 2024
DC vs GT Dream 11 Team
बल्लेबाज – डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, शुभमण गिल, डेविड मिलर
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, राशिद खान (कप्तान)
विकेटकीपर – ऋषभ पंत (उपकप्तान)
गेंदबाज – कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, खलील अहमद
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।