दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों में आज सुबह – सुबह बम की धमकी भरा मेल मिला। जिसके कारण दिल्ली एनसीआर में हड़कंप मच गया। बम की धमकी भरा मेल मिलने के बाद बिना वक्त गंवाए बच्चों को घर भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस भी स्कूलों में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूलों में बम की धमकी भरा मेल मिलने पर दिल्ली पुलिस सहित गृह मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम जिस मेल से यह धमकी आया है उसका आईपी एड्रेस का पता करने में जुट गई है। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने अभिभावक से अपील की है कि वे बिल्कुल भी न घबराएं।
किसी भी तरह की चिंता करने की बात नहीं: दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली की डीसीपी देवेश कुमार ने कहा है कि हमने सभी स्कूलों की तलाशी ली है लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की चिंता करने की बात नहीं है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए कई टीम लगाई गई है। साथ ही साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। इसके साथ ही एहतियातन स्कूलों के पास बम निरोधक दस्ता एवं दमकल की गाड़ियां पहुंचा दी गई है।
#WATCH | Delhi: On bomb threat to several schools, DCP New Delhi, Devesh Kumar Mahla says, "We've checked all the schools and nothing has been found, there is no need to panic." pic.twitter.com/Kzf9ctXCT8
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इन स्कूलों में आया धमकी भरा मेल
1. द्वारका का डीपीएस स्कूल
2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल
3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
4. नोएडा का डीपीएस स्कूल
5. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
9. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
10. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
11. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल