CSK vs PBKS Dream11 Team: आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक मई को शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
CSK vs PBKS मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का CSK vs PBKS मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का पिच धीमी होता है। जिस पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि यहां स्कोर अच्छी-खासी बन जाती है। अगर हम पिछले साल की बात करे तो औसत स्कोर पहली इनिंग का 170 था। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
CSK और PBKS अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
CSK और PBKS अबतक 28 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 बार जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स ने 13 बार जीत दर्ज की है। पंजाब ने चेन्नई में भी तीन मैच जीती है।
CSK और PBKS टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, मोईन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तुषार देशपांडे (इम्पैक्ट प्लयेर)।
Walking down the Wallajah Road! 🥳
Are you match ready, Anbuden! 🙌💪🏻#CSKvPBKS #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/BCyxCe7Izc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2024
PBKS Playing 11
पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित प्लेइंग XI : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर। [इंपैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह].
#T20WorldCup calling. 📞#SherSquad, drop a 💪 if you can't wait to see sadde 🦁s shine in their national colours. ⤵️#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/I5zbyqWPV9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2024
CSK vs PBKS Dream 11 Team
बल्लेबाज – रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे (उपकप्तान), शशांक सिंह, जॉनी बेयरस्टो
ऑलराउंडर – सैम करन (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा
विकेटकीपर – एमएस धोनी
गेंदबाज – दीपक चाहर, राहुल चाहर, महेश थीक्षाना, कैगिसो रबाडा
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।