पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे, लेकिन इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया है। अब चुनाव में उनकी बातें नहीं चल रही, इसलिए वो फर्जी वीडियो बनाकर फैला रहे हैं। इनकी मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो चुकी है। आपको बताते चलें कि गृह मंत्री अमित शाह का एक फेक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे आरक्षण को लेकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं।
जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे वो 40 सीट पर आ गए
प्रधानमंत्री ने 2014 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा दिया गया चाय वाले बयान पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस के पास मुद्दे थे कि ये चाय वाला क्या करेगा। ये मेरी मजाक उड़ाते थे। लेकिन देश ने उनकी इस हरकतों को ऐसा जवाब दिया कि जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे वो 40 सीट पर आ गए।
https://twitter.com/BJPLive/status/1785629847550644308
पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया
पीएम ने राहुल गांधी के सारे मोदी चोर वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने गर्व के साथ पूरे मोदी समाज को, पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। यही नहीं, ये मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में पीछे नहीं रहे। अब 2024 में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ऐसा झूठ लेकर फिर से मैदान में आए हैं- संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे का डर दिखाते हैं। यही उनका काम है। देखिएगा इस बार भी ये पहले से कम सीटों में सिमट जाएंगे। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ और दूसरे चरण में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने “अबकी बार 400 पार” के नारे को क्यों छोड़ा पीछे?
गुजरात में 7 मई को है मतदान
लोकसभा चुनाव के दो चरण के लिए मतदान हो चुका है। गुजरात के 25 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में सात मई को वोट डाला जाएगा। गुजरात में कुल 26 लोकसभा की सीट है जिसमें से सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं।