चुनाव आयोग से हरियाणा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है। यह पत्र हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने लिखा है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को घेरा है।
क्या लिखा है पत्र में
1. दिनांक 16.08.2024 को आप द्वारा अपनी प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से घोषित की गई हरियाणा विधानसभा चुनावों की अनुसूचि के अनुसार दिनांक 01.10.2024 को मतदान का दिन निर्धारित किया गया है।
2. इस सन्दर्भ में आपके ध्यान में लाया जाता है कि दिनांक 28.09.2024 (शनिवार) व 29.09.2024 (रविवार) को प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजि संस्थानों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। दिनांक 01.10.2024 (मंगलबार) को मतदान दिवस हाने के कारण इस दिन भी सभी सरकारी एवं निजि संस्थान कानूनन बन्द रहेंगे। फिर दिनांक 02.10.2024 को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।
3. इस प्रकार न केवल सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए बरन निजि व्यवसाइयों के लिए भी मात्र एक दिन (दिनांक 30.09.2024-सोमवार) का अवकाश लेकर दिनांक 28.09.2024 से 02.10.2024 तक 5 दिन के लम्बे अवकाश पर जाने का अवसर उपलब्ध हो जाएगा।
4. प्रदेश के अनेक परिवारो द्वारा इस लम्बे अवकाश के कारण प्रदेश से बाहर जाने की प्रबल
सम्भावना है। इससे निश्चित ही मतदान की प्रतिशतता में भारी कमी आयेगी।
5. इसके अतिरिक्त 02.10.2024 को आसोज की अमावस्या होने के कारण बीकानेर जिला की नौखा तहसील के मुकाम गाँव में हर वर्ष की तरह लगने वाले मेले में भाग लेने के लिए हरियाणा के बिश्नोई समाज के अधिकाश लोग 01.10.2024 को ही वहां के लिए अवश्य प्रस्थान करेंगे। इस कारण भी मतदान में कमी रहेगी।
6. चुनाव आयोग का यह सतत् आग्रह और प्रयास रहा है कि लोकतन्त्र को मजबूती देने के लिए अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें।
7. अतः उचित होगा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान के लिए निर्धारित तिथि 01.10.2024 की
जगह बदलकर थोड़ा बाद में कर दी जाये। मतदान की तिथि निर्धारित करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि मतदान की तिथि से एक दिन पहले और मतदान के अगले दिन भी अवकाश न हो। हमारा मानना है कि ऐसा करने से मतदान में अधिक से अधिक मतदाता भाग ले पाएँगे।
8. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी चुनाव आयोग द्वारा मतदान की घोषित तिथि में बदलाव किया गया है। उदाहरण के तौर पर पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घोषित तिथि दिनांक 14.02.2022 को (दिनांक 16.02.2022 को संत रविदास जयंती होने के कारण) बदलकर दिनांक 20.02.2022 निर्धारित किया गया था।
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही… pic.twitter.com/f5D83iOehp
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 24, 2024
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरुक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।