INDIA गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार को शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। कल बैठक ख़त्म होने के बाद शाम को मीडिया को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने बताया था कि बैठक में सांप्रदायिक तनाव और फेक न्यूज फैलाने वाले न्यूज एंकर और पत्रकारों का बहिष्कार किया जाएगा। जल्द ही इंडिया गठबंधन के मीडिया टीम के द्वारा बैठक कर उन सभी न्यूज एंकर और पत्रकारों की सूची घोषित कर दी जाएगी जिसे आज घोषित कर दी गई।
इंडिया गठबंधन द्वारा बहिष्कृत पत्रकारों की सूची
1. अदिति त्यागी
2. अमन चोपड़ा
3. अमिश देवगण
4. आनंद नरसिम्हा
5. अरनब गोस्वामी
6. अशोक श्रीवास्तव
7 चित्रा त्रिपाठी
8. गौरव सावंत
9. नाविका कुमार
10. प्राची पराशर
11. रुबिका लियाकत
12. शिव अरूर
13. सुधीर चौधरी
14. सुशांत सिन्हा
https://twitter.com/Pawankhera/status/1702265129713446964
इंडिया गठबंधन के शामिल दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए इस कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी का प्रमुख कार्य सीटों के बटवारे काINDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया गया था। इस कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से टीआर बालू, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है। इसमें सीपीएम को भी शामिल किया गया है लेकिन अभी सीपीएम की तरफ से किसी नेता का नाम नहीं दिया गया है जो इस कमेटी के हिस्सा होंगे। इंडिया गठबंधन की कोशिश लोकसभा के लगभग 400 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की तरफ से एक उम्मीदवार लड़ाने की तैयारी है जिससे वोटों के विभाजन को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : आरोग्य निःशुल्क चिकित्सा वाहन का लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया