क्रिकेट प्रमियों का इंतजार अब खत्म होने को है क्योंकि आईपीएल 2024 की शुरूआत में अब बस कुछ ही घंटे बजे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार (22 मार्च) से होने वाला है। जिसमें पहला मुकाबला पिछले साल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच होगा। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान बदल दिया है। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान होंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: एम एस धोनी नहीं होंगे CSK के कप्तान, आईपीएल के पहले मैच से पहले बड़ा फैसला; क्यों हुआ ये बदलाव?
बीसीसीआई की तरफ से अभी तक 21 मैचों का एलान किया गया है। जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, अब क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर ये मैच कहां और कैसे देखें जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी जानकारी देने जा रहे हैं।
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी
IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कल यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मुकाबले से पहले होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के चार जाने-माने स्टार्स परफोर्मेंस दे सकते हैं। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का नाम लिया जा रहा है। वहीं मशहूर सिंगर ए.आर रहमान और सोनू निगम अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
आईपीएल के 17वें सीजन के टेलिकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है। आईपीएल की स्ट्रीमिंग टीवी पर सभी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी। वहीं अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो सिनेमा एप पर ये सुविधा आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।
कितनी होगी प्राइज मनी?
हर साल आईपीएल में विजेताओं को प्राइज मनी दी जाती है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल के लिए प्राइज मनी का एलान अभी तक नहीं किया है।
लेकिन पिछले साल विजेताओं को 20 करोड़ रूपये की धनराशि दी गई थी। वहीं, उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिले थे।
अगर बोर्ड की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया तो यहीं धनराशि इस साल भी दी जाएगी।
बताते चलें कि आईपीएल के टीम का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। जहां खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए गए।
ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ियों पर 230.45 करोड़ रुपए की रकम लगाई गई थी।
आईपीएल से पहले सबसे बड़ी चुनौती ये है कि कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। किसी टीम का बैट्समैन चोटिल है तो किसी का गेंदबाज।