जमीन न होने का रोना रोना बंद कीजिये और अपनी छत का दरवाजा खोल दीजिये..आपको आपकी छत देगी कमा कर ..
कम लोग ही जानते हैं पर ये बात सच्ची है और जितनी सच्ची है उतनी ही पक्की भी है. अगर आपके पास खेती के लिए जमीन न हो तो कोई बात नहीं. आपके पास जो छत है वही आपका खेत है. बस, छत पर शुरू कर दीजिये खेती.
छत पर खेती किस चीज़ की करें? गेहूं चावल दाल तो वहां पर उग नहीं पाएंगे..पर आसानी से जो उग सकता है वो है सब्जी. घर में क्या कमरों में भी कर सकते हैं आप खेती. छत पर उगाइये सब्जियां और कमरों में उगाइये मशरूम. और फिर आपको ख़ुशी तब बेइन्तिहाँ होगी जब आपके सब्जी बिक जायेगी और आपके हाथ में आएंगे पैसे. फिर आप फूले नहीं समायेंगे.
सच्ची और पक्की बात ये है कि आप हर माह सिर्फ छत की खेती से तीस-चालीस हज़ार रुपये कमा सकते हैं. बस, कमी एक ही चीज़ की है कि आप शुरू कब करेंगे. और इंतज़ार कब तक करेंगे?
आज के बाद से ये मत कहना कि शहर में खेती नहीं हो सकती. शहर में खेती के लिए जमीन नहीं है – ये भी मत कहना. दोनों ही बातें सही नहीं हैं. शहर में खेती भी हो सकती है और जमीन भी है खेती के लिए. शहर में खेती आप करेंगे और जमीन आपकी है आपकी छत पर.
इसको आप कह सकते हैं खेती का वर्क फ्रॉम होम ..या ये कहिये -खेती फ्रॉम होम. किसी की गुलामी नहीं करनी आपको. आप भले आपका घर भला आपका बिज़नेस भला और आपकी छत भली. अपनी छत पर खेती कीजिये समझदारी के साथ. तरह तरह की सब्जियां उगाइये जो काम मुश्किल नहीं है. आपने हाथ से अपनी खेती की सिंचाई -तराई कीजिये और अपनी प्यार भरी आखों के सामने अपनी खेती को फलते-फूलते देखिये.
आप अपने खेत में याने कि अपनी छत पर उगा सकते हैं टमाटर, मिर्च, बीन्स, आलू, मक्का जैसी फसलें. मजा तो तब आएगा जब आपको अपनी सब्जियां बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोग चल कर आएंगे आपके घर आपसे सब्जियाँ खरीदने के लिए.
इतना ही नहीं, आप अपनी छत की खेती से लाख रुपये या उससे भी अधिक प्रतिमाह कमा सकते हैं. उसके लिए आपको औषधीय पौधे उगाने होंगे. औषधीय पौधे और उनके उत्पाद देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी अच्छे दामों में बिकते हैं. और तो और, आप केसर भी उगा सकते हैं अपने छत की खेती में जो कमा कर देगी आपको ढेर सारा पैसा.
इसके लिए करना बस इतना होगा कि आपको तमाम तरह की जानकारियां एकत्र करनी होंगी. इसके लिए हर तरह की जरूरी जानकारी आपको नेट पर मिल जाएगी. इन जानकारियों का इस्तेमाल कीजिये और खेती की दुनिया में छत पर कदम बढ़ाइए.
छत पर खेती करके एक तो आप बेरोजगारी को बर्खास्त कर रहे हैं ऊपर से पर्यावरण की सेवा भी कर रहे हैं. अच्छी बात तो ये भी है कि आप एक स्वस्थ वातावरण में अपना व्यवसाय कर रहे हैं, क्योंकि खेत या पेड़-पौधों से बेहतर प्राकृतिक परिवेश हमको घर-बैठे और कहाँ मिल सकता है.
सबसे अच्छी बात, छत पर खेती करके आप दुनिया भर के बेरोजगारों के लिए प्रेरणा के स्रोत बनेंगे और आप चाहें तो आम लोगों को छत की खेती के लिए ट्रैनिग देने का काम भी आप शुरू कर सकते हैं. इससे होगी आपकी अतिरिक्त कमाई. तो फिर देर किस बात की है, कर दीजिये श्रीगणेश मुहूर्त निकाल कर.