प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान से पहले ही रात करीब 2 बजे संगम नोज से भगदड़ की खबर आई। जिसमें कई लोगों की मौत और कई घायल हो गए। घटना के बाद से प्रशासन और पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है।
बता दें कि , महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत बताई जा रही है वहीं 40-50 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद से मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को पहले रद्द कर दिया था कि बताया जा रहा है कि अखाड़ों का अमृत स्नान आज ही होगा।
घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी ली और अखाड़ों से बात की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए एक घंटे में दो बार सीएम योगी से बात की। पीएम ने कहा- केंद्र सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं दी जाएंगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- ‘हम आराम से जा रहे थे तभी..’ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- महाकुंभ में कैसी मची भगदड़?
सीएम योगी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।