Stampede breaks out ahead of ‘Amrit Snan’ on ‘Mauni Amavasya: प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान महाकुंभ में भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोगों की मौत की खबर आ रही है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले ही ये घटना हुई। घटना के बाद से 13 अखाड़ा परिषदों ने अपना आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि संगम में बैरियर्स टूटने के बाद से भगदड़ के हालात हो गए थे। सभी लोग संगम में ही स्नान के जिद करने लगे और पास में लगा एक खंभा टूट गया जिससे भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ स्नान के दौरान भगदड़ LIVE: 10 से ज्यादा लोगों की मौत, 40-50 घायल..अमृत स्नान रद्द
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ‘हम आराम से जा रहे थे तभी पीछे से अचानक भीड़ आ गई। पास में लगा बैरियर टूट गया और धक्का मुक्की होने लगी जब तक कोई समझ पाता तब तक लोग बेकाबू होकर इधर- उधर भागने की कोशिश करने लगे। घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को संभाला और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को महाकुंभ में मौजूद केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
अधिकारियों ने कहा कि अब स्थिति कंट्रोल में है, किसी भी तरह के पैनिक में आने की जरूरत नहीं है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए”