Mahakumbh Mela Stampede: प्रयागराज महाकुंभ से एक बड़ी घटना की खबर आ रही है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत बताई जा रही है वहीं 40-50 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद से मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को पहले रद्द कर दिया था कि बताया जा रहा है कि अखाड़ों का अमृत स्नान आज ही होगा।
Live Update:
- महाकुंभ में हालात काबू में
- श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- आज ही होगा अखाड़ों का अमृत स्नान।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें- महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी
महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, “संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।