Prayagraj kumbh mela stampede: 29 जनवरी यानी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या, के पावन अवसर पर अमृत स्नान के लिए करोड़ों लोग पहुंचे। अमृत स्नान से पहले ही महाकुंभ के संगम नोज में भगदड़ की खबर आई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
घायलों का इलाज महाकुंभ मेले में मौजूद अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद 13 अखाड़ा परिषदों ने पहले अपना स्नान रद्द कर दिया था लेकिन बाद स्थिति सामान्य होने के बाद से स्नान शुरू हुआ।
इस बीच घटना पर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरु हो गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने लिखा- ‘प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह भी पढ़ें- अपनी सांसें देकर, अपनों को जिंदा करती महिला का वीडियो वायरल, देखकर हर कोई बोला..
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है। पीएम ने लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।’
बता दें कि, प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत बताई जा रही है वहीं 40-50 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद से मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को पहले रद्द कर दिया था कि बताया जा रहा है कि अखाड़ों का अमृत स्नान आज ही हो रहा है।