मोदी कैबिनेट ने मेरा युवा भारत संस्था के स्थापना की मंजूरी दी। आज बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णेय लिए गए। केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा लिए गए निर्णेय की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले वर्ग 15-29 वर्ष के बीच 40 करोड़ युवा भारत की बड़ी ताकत है। देश की युवाओं को विकास, युवाओं की ऊर्जा का कर्तव्य बोध और सेवा भाव के साथ राष्ट्र निर्माण में उपयोग हेतु मेरा युवा भारत (MY Bharat) नाम का संस्था बनाने का निर्णेय लिया है। भारत सरकार द्वारा युवा से सम्बंधित चलाये जा रहे योजना को मेरा युवा भारत संस्था से जोड़ा जायेगा। देश की युवाओं की मेरा युवा भारत संस्था के माध्यम से सरकारी- गैर सरकारी कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी और ट्रेनिंग दी जाएगी।
https://twitter.com/DG_PIB/status/1712040620792111332
भारत को विकसित बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मेरा युवा भारत कारगर सिद्ध होगा।
इसके अलावा कैबिनेट ने तीन महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों- लिथियम, नाइओबियम और दुर्लभ पृथ्वी तत्व (आरईई) के खनन के लिए रॉयल्टी दरों को मंजूरी दी। मोदी कैबिनेट के इस प्रस्ताव से खनन क्षेत्र में रोजगार का सृजन बढ़ने की भी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: भारत का इजरायल को समर्थन, फिलिस्तीन का विरोध नहीं है
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी है।
कैबिनेट ने डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और फ्रांस के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी। एमओयू में आईटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने वाले बेहतर सहयोग की परिकल्पना की गई है।
मोदी कैबिनेट ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी।