देश के स्पोर्ट्स स्टार और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार देश का नाम रोशन किया है। नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में दूसरा स्थान पाकर एक बार फिर से परचम फहरा दिया है।
लुसाने डायमंड लीग में एंडरसन पीटर्स पहले नंबर पर रहे और नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर। बताया जा रहा है कि नीरज शुरुआत के चार प्रयास में पीछे रहे लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने अपना दमखम दिखाया और शीर्ष तीन में अपनी जगह बनाई।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, ‘जो आपको सहना पड़ता है, जिस डर में आप जीते हो वो..’
वहीं अंतिम प्रयास में नीरज ने 89.49 मीटर का श्रेष्ठ थ्रो करके दूसरा स्थान बनाया। पहले नंबर पर रहे एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया और पहले नंबर पर दबदबा बनाया।
खुशी की बात ये है कि नीरज चोपड़ा अगले महीने होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।