मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' से फिर से वापसी कर रहीं हैं। इस बारे में शिल्पा का कहना है कि फिल्मों में ये ब्रेक मेरा सोचा-समझा फैसला था। शिल्पा को आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में देखा गया था। 15 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू करने वाली शिल्पा को पहला काम लक बाय चांस मिली थी। शिल्पा का कहना है कि मैं इंडस्ट्री का हिस्सा थी, भले ही कहीं और रही लेकिन मैं लगातार काम कर रही थी।
उन्होनें कहा कि आप इसकी कमी तब महसूस करते हैं जब आप लाइमलाइट से दूर होते हैं। आपको लगता है कि आप प्रसिद्धि से दूर हो रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा, क्योंकि मैं लगातार टीवी पर मौजूद थी। शिल्पा ने कहा कि यह ब्रेक मेरा खुद पर लगाया हुआ और सोचा-समझा था। उन्होने कहा कि कभी-कभी मुझे महसूस होता है इंस्टाग्राम ने मुझे काफी कूल बना दिया है। मैं कूल नहीं हूं।