उन्नाव की 23 वर्षीया रेप से पीड़ित महिला ने शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अपनी आखिरी साँसें ली ,डॉक्टरों का कहना हैं की पीड़िता ने देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ दिया। पीड़िता को जब लखनऊ से दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा था तब उसने पुलिस को बयान देते हुए बताया था की जलाने से पहले उसके साथ मारपीट की गई, हमला करने वाले वही लोग थे जिन्होंने उसके साथ रेप किया था , वह अपने रेप के मामले की सुनवाई के लिये रायबरेली जा रही थी इसी बीच उन पाँच लोगों ने उसे घेरकर उस पर चाक़ू से हमला किया और उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी ,लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट के दौरान पीड़िता होश में थी और उसने पांचों आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस को बयान दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं, जिन पाँच आरोपियों के नाम सामने आये हैं उनकी गिरफ़्तारी हो चुकी हैं।
शुक्रवार रात सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में फिर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया हैं, पूरे देश की सरकार से यही माँग हैं की जल्द से जल्द इन पाँच आरोपियो को सज़ा मिले।