रिपोर्ट: भारतीय क्रिकेट टीम से अलग होंगे हेड कोच रवि शास्त्री, सपोर्ट स्टाफ में भी होगा फेरबदल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में फेरबदल हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी अलग हो सकते हैं. 

रिपोर्ट: भारतीय क्रिकेट टीम से अलग होंगे हेड कोच रवि शास्त्री, सपोर्ट स्टाफ में भी होगा फेरबदल


संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम से अलग हो सकते हैं. इस बार 2021 टी-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कुछ अधिकारियों को पहले ही बता दिया है कि वह आगामी टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हो सकते हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व के बाद समाप्त हो जाएगा. 

आपको बता दें कि रवि शास्त्री बतौर डायरेक्टर साल 2014 में भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. इसके बाद उन्हें  2016 टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम का कोच बनाया गया था. जिसके बाद करीब एक साल अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच रहे. 

वहीं साल 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी. जिसके बाद रवि शास्त्री की नियुक्ति भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर की गई. शास्त्री के कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती. इसके अलावा टीम इंडिया उनके नेतृत्व में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही. लेकिन इसे शास्त्री का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि उनके कोचिंग के दौरान भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया.
 
नियमों के अऩुसार टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 के बाद बीसीसीआई कोच पद के लिए आवेदन मांगेगा. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम का हेड कोच बनने की रेस में राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं. हाल ही में द्रविड़ के कोचिंग नेतृत्व में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

 

Recent Posts

Categories