राहुल गांधी सजा पाने के बाद पहुंचे दिल्ली, मिला विपक्षी दलों का साथ


राहुल गांधी सूरत से दिल्ली अपने आवास पर पहुंच चुके हैं। उनके समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। उनको लेने कांग्रेस के लोकसभा एवं राजयसभा के सदस्य एयरपोर्ट पर पहुंचे थें। राहुल गांधी के समर्थन में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं अन्य का साथ मिला। डीएमके के संसद टी आर बालू भी राहुल के समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थें। सूत्रों के अनुसार डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम् के स्टालिन ने राहुल से फ़ोन पर बात की है।

राहुल गांधी सजा पाने के बाद पहुंचे दिल्ली, मिला विपक्षी दलों का साथ


राहुल गांधी सूरत से दिल्ली अपने आवास पर पहुंच चुके हैं।  उनके समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। उनको लेने कांग्रेस के लोकसभा एवं राजयसभा के सदस्य एयरपोर्ट पर पहुंचे थें। राहुल गांधी के समर्थन में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं अन्य का साथ मिला। डीएमके के संसद टी आर बालू भी राहुल के समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थें। सूत्रों के अनुसार डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम् के स्टालिन ने राहुल से फ़ोन पर बात की है। 

राहुल के सजा के निर्णय से झारखण्ड मुख्यमंत्री असहमत 

झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था पर पूरा विश्वास रखते हुए भी मानहानि मामले में श्री राहुल गांधी जी को सजा के निर्णय से असहमत हूँ। गैर-भाजपा सरकारों और नेताओं को षडयंत्र का शिकार बनाया जा रहा है। यह देश के लोकतंत्र और राजनीति के लिए चिंता का विषय है। मगर जनतंत्र के आगे धनतंत्र की कोई बिसात नहीं।

 

न्यायिक व्यवस्था पर पूरा विश्वास रखते हुए भी मानहानि मामले में श्री @RahulGandhi जी को सजा के निर्णय से असहमत हूँ। गैर-भाजपा सरकारों और नेताओं को षडयंत्र का शिकार बनाया जा रहा है। यह देश के लोकतंत्र और राजनीति के लिए चिंता का विषय है।
मगर जनतंत्र के आगे धनतंत्र की कोई बिसात नहीं।

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 23, 2023

हर मुद्दे पर अलग राय रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री का भी मिला राहुल को साथ 

दिल्ली के मुख़्यमंत्री आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने राहुल के सजा पर कहा कि ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं। 

 

ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है

हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023

भाजपा विपक्ष की ताकत से डर गई - अखिलेश यादव

 

देश की मानहानि
जनता की मानहानि
सौहार्द की मानहानि
संविधान की मानहानि
अर्थव्यवस्था की मानहानि

भाजपा पर उपरिलिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फँसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है।…

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2023

विपक्षी एकता में अब देर नहीं करनी चाहिए - तेजस्वी यादव 

 

चक्रव्यूह रच विपक्षी नेताओं पर ED,IT, CBI से दबिश करवाओ फिर भी बात ना बने तो घिनौने षडयंत्र के अंतर्गत विभिन्न शहरों में आधारहीन मुकदमे करवाओ ताकि हैडलाइन मैनेजमेंट में कोई कोर कसर ना रह जाए। यह संविधान, लोकतंत्र, राजनीति और देश के लिए अतिगंभीर चिंता का विषय है।#RahulGandhi

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 23, 2023

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि न्यायपालिका के पूरे सम्मान के साथ, श्री राहुल गांधी का दृढ़ विश्वास बहुत अत्यधिक है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाना निंदनीय है और यह उन आवाजों को खामोश नहीं करेगा जो लोगों के लिए बोलती हैं और सरकार के जी हुजूर होने से इनकार करती हैं। 

 

With all due respect to judiciary, Sh. Rahul Gandhi’s conviction is excessive and will have far reaching consequences. This non-stop targeting of opposition leaders is condemnable&it won’t silence the voices who speak for the people& refuse to be ji huzoor of the government.

— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 23, 2023

राहुल गांधी द्वारा 2019 में कर्नाटक के एक चुनावी सभा में " सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?" बयान पर दर्ज मानहानि के मामले में उन्हें सूरत के सेशन कोर्ट ने दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है। उन्हें तत्काल अगले 30 दिनों के लिए कोर्ट द्वारा जमानत भी मिल गई।  ये मानहानि का केस गुजरात विधानसभा के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी के द्वारा की गई थी।  

Recent Posts

Categories