कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों के लिए मतदान कल शाम यानि 10 मई को समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक 73 प्रतिशत मतदान हुए जोकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक है। ऐसा माना जाता है कि जब भी वोट प्रतिशत पिछले बार से अधिक हो तो इसका मतलब होता है सत्ता परिवर्तन। इसके साथ ही कल शाम को आये एग्जिट पोल भी सत्ता परिवर्तन का संकेत दे रहा है। अब इंतज़ार है 13 मई को नतीजे आने का जिसके बाद ही सही तौर पर पता चल पाएगा की बीजेपी सत्ता बचाने में कामयाब हो पाती है, कांग्रेस सरकार बना पाएगी या जेडीएस को एक बार फिर किंग मेकर बनने का मौका मिलेगा। पिछले 38 सालों से हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन होने का ट्रेंड रहा है।
बुधवार के शाम को आये एग्ज़िट पोल के मुताबिक कांग्रेस बड़ी पार्टी बनती दिख रही है तो कुछ जगह पूर्ण बहुमत लाती दिख रही है। इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 122 -140, बीजेपी को 62-80 सीटें, JDS को 20-25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है। एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 110 -112, बीजेपी को 83-95 सीटें, JDS को 21-29 सीटें और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 120, बीजेपी को 92 सीटें, JDS को 12 सीटें मिलने का अनुमान है। जी न्यूज़ के मैट्रीज एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103 -118, बीजेपी को 79-94 सीटें, JDS को 25-33 सीटें और अन्य को 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक टीवी के पि मार्कक्यू के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 94 -108, बीजेपी को 85-100 सीटें, JDS को 24-32 सीटें मिलने का अनुमान है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मुद्दे
कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रमुख तौर पर 40 प्रतिशत कमीशन, महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दे को आगे रख कर चुनाव लड़ा तो वहीं बीजेपी ने प्रधानमंत्री के चेहरे, हिंदुत्व और बजरंग बलि का मुद्दा एवं केंद्रीय नेतृत्व को आगे रख कर चुनाव लड़ा। कांग्रेस के द्वारा बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा उठाया गया जिसका फायदा कांग्रेस को बीजेपी से अधिक मिला। कांग्रेस को मुस्लिम वोट एकमुश्त मिलता दिखाई दिया। बीजेपी द्वारा प्रचार के अंतिम दिनों में बजरंगबली का मुद्दा प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेताओं ने जोर-शोर से उठाया लेकिन इसका फायदा नहीं मिलता दिख रहा। अब इंतजार 13 मई का है, जब मतपेटी खुलेगी तब पता चलेगा की किसकी किस्मत खुली।