दिल्ली में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज़ो में बढ़ोतरी
राजधानी दिल्ली में तेज़ी से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसी हफ्ते में राजधानी में मलेरिया के 40 से ज़्यादा केस सामने आए हैं जबकि डेंगू के 30 नए और चिकनगुनिया के 18 मामले सामने हैं। हालांकि दिल्ली सरकार डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बिमारी को रोकने के लिए कई अभियान चला रही है। दिल्ली सरकार के अभियान के बावजूद लगातार इनके मरीज़ों में बढ़ोतरी हो रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल अब तक मलेरिया के 200 से ऊपर मामले सामने आए हैं जबकि डेंगू के 100 से ज़्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इन बिमारियों के फैलने का सबसे बड़ा कारण है जगह-जगह जल-जमाव जिसके कारण मच्छर रुके हुए पानी में अपने अंड्डे देते है और फिर इन बिमारियों को फैलाते है। आप खुद का इन बिमारियों से बचाव करें। अपने घर में कहीं भी पानी भरा ना छोड़े, मच्छर मारने वाली दवा का समय-समय पर छिड़काव करें और गंद्दे भोजन के सेवन से बचें।