पीएम मोदी ने 11 दिसंबर को हरियाणा में बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) लॉन्च की। इस योजना की मदद से महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस योजना के तहत बीमा सखी अपने इलाके की महिलाओं को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
बीमा सखी योजना क्या है?
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की बीमा सखी योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है। इस योजना में शामिल महिला को तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
बीमा सखी बनने की योग्यता क्या है?
-बीमा सखी योजना में सिर्फ महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं।
-आवेदन करने वाली महिला 10वीं पास हो।
-महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
-तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम का सकेगी।
बीमा सखी बनने के फायदे
तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी।
बीमा सखी योजना में कितना रुपया मिलेगा?
बीमा सखी योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले साल 7 हजार, दूसरे साल 6 हजार और तीसरे साल 5 हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा। कुल तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान 2 लाख से अधिक रुपये उन्हें मिलेंगे। इसके अलावा बोनस या कमीशन अलग से मिलेंगे। हालांकि इसके लिए एक शर्त राखी गई है। शर्त यह है कि महिलाएं जो भी पॉलिसी बेचेंगी, उनमें से 65 फीसदी अगले साल के आखिर तक एक्टिव (इन-फोर्स) रहनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव, मनीष सिसोदिया की सीट बदली, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट
बीमा सखी योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
-बिमा सखी योजना में अप्लाई करने के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाएं।
-उस पेज के नीचे में Click here for Bima सखी लिखा होगा वहां क्लिक करें।
-क्लिक करने के बाद एक अलग पेज खुलेगा वहां आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसे विवरण भरना होगा।
-आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।