राहुल गांधी ने आज 18 तारीख को एक बार फिर अडानी के मुद्दे पर पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस को सम्बोधित किया। पिछले दिनों इंग्लैंड के अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स में अडानी को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसी मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमने 20,000 करोड़ रूपये का मुद्दा उठाया था लेकिन अब पता चलता है कि 20,000 करोड़ रूपये का आंकड़ा गलत था उसमे 12,000 करोड़ रूपये और जुड़ गया है, तो अब कुल आंकड़ा 32,000 करोड़ का हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह कोयला हिंदुस्तान पहुँचता है, उसका रेट बदल जाता है और दोगुना हो जाता है। ऐसे तक़रीबन 12,000 करोड़ रुपया अडानी ने हिंदुस्तान की पॉकेट से निकाला है, कोयला के दामों को बढ़ाकर, यहां के बिजली के दामों को बढ़ाकर।
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बिजली की सब्सिडी दी
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बिजली की सब्सिडी दी है, मध्यप्रदेश में हम देने जा रहे हैं। अब पता चल रहा है की इसका कारण अडानी जी हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की नागरिकों को ये समझना हैं कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ता जा रहा है, उसका कारण अडानी है।
हिंदुस्तान का मीडिया एक सवाल नहीं पूछता
राहुल गांधी ने आश्चर्य जताए हुए कहा कि अडानी पर यह स्टोरी आती है लेकिन हिंदुस्तान का मीडिया एक सवाल नहीं पूछता। बिजली का मामला है, गरीबों का मामला है, चोरी का मामला है लेकिन हिंदुस्तान में किसी भी अख़बार को, मीडिया को इसमें रूचि नहीं है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने आपको जितने भी अधिकार दिए, बीजेपी सरकार ने एक-एक कर सब छीन लिए: प्रियंका गांधी
हमारी सरकार बनने पर अडानी की जांच होगी
ये मामला हिंदुस्तान की जनता से चोरी किए गए 32 हजार करोड़ रुपए का है।
कोई भी 32 हजार करोड़ रुपए चोरी करेगा, उसकी जांच होगी। हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/5V5DWu5oDd
— Congress (@INCIndia) October 18, 2023
सरकार में उच्च स्तर पर बैठे लोगों का संरक्षण अडानी को मिल रहा
SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं? ये मामला पूरा साफ है। अडानी की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। सरकार में उच्च स्तर पर बैठे लोगों का संरक्षण अडानी को मिल रहा है।
जैसे ही आप बल्ब, पंखा का स्विच दबाते हो, वैसे ही पैसा अडानी के पास जाता है
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही आप बल्ब, पंखा का स्विच दबाते हो, वैसे ही पैसा अडानी के पास जाता है। अडानी का सरंक्षण पीएम मोदी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अडानी जी की जांच क्यूं नहीं कराते हैं। अडानी में ऐसा कौन सी चीज है, कौन सी शक्ति है जो हिंदुस्तान की सरकार की एजेंसी उस पर कोई करवाई क्यूं नहीं करती। राहुल गांधी ने कहा की पूरा देश जानता है कि अडानी का रक्षा एक ही आदमी कर रहा है।