बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने परिवार के साथ इन दिनों भारत में हैं। बुधवार को प्रियंका चोपड़ा, उनके पति और गायक निक जोनस और उनकी बेटी मालती मैरी जोनस यूपी के अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में उन्होंने रामलला के दर्शन किए और माथा टेककर आशीर्वाद लिया। प्रियंका चोपड़ा को देखकर वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोग सेल्फी लेने लगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1770369420390441265
रामलला के दर्शन के दौरान प्रियंका चोपड़ा पीली साड़ी और हाथ में पीली चूड़ियों में नजर आईं वहीं, जोनस ने कुर्ता पहना हुआ था। बेटी मालती ने पीच कलर का एथनिक पहना हुआ था जो बहुत क्यूट लग रही थी। प्रियंका के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी नजर आईं।
यह भी पढ़ें- Budaun Murder Case: कौन था दो बच्चों का गला रेतकर खून पीने वाला वाला जल्लाद साजिद, क्या ‘काला जादू’ का था कोई मामला?
पति निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें देखने और सेल्फी के लिए वहां भीड़ जमा हो गई। एयरपोर्ट से फिर वो अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मंदिर के पुजारी प्रदीपदास ने प्रसाद और अंगवस्त्र दिए जिसके बाद प्रियंका ने कहा- ‘ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज रामलला के दर्शन करने आई।’
https://twitter.com/AHindinews/status/1770376873182142540
ये सेलिब्रेटी कर चुके हैं दर्शन
बता दें कि जब से रामलला की स्थापना हुई है तब से बॉलीवुड की कई हस्तियां रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ चुके हैं। जिनमें बॉलीबुड के बिग बी अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा आदि तो 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में ही शामिल हुए थे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर दर्शन के लिए आ चुके हैं।