गणतंत्र दिवस 2024 की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई।
हमारे संविधान की यादों को ताजा करने के लिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.
गणतन्त्र दिवस (Republic Day) या 26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो हर वर्ष 26 जनवरी को देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। भारत का 75वां गणतंत्र दिवस Republic Day 2024 पर इस बार फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है जब किसी फ्रांसीसी नेता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। हमने हैप्पी रिपब्लिक डे कोट्स की एक सूची तैयार की है जिसे आप 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।
26 जनवरी सन् 1950 को भारत का अपना संविधान लागू किया गया था और भारत गणतंत्र हुआ था। इसी उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता है। आइए हम अपने देश की स्वर्णिम विरासत को याद करें और भारत का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
गणतंत्र दिवस हिन्दी शुभकामना सन्देश , व्हात्सप्प मैसेज , Republic Day 2024 Quotes:
1-आइए शहीदों को उनके बलिदान के लिए सलाम करें और हमें आजादी दिलाने के लिए उन्हें धन्यवाद दें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ ।
2-आइए हम सब मिलकर भारत में शांति, सद्भाव और प्रगति की यात्रा शुरू करें, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।
3-मन में आज़ादी, शब्दों में विश्वास, दिल में गर्व, आत्मा में यादें। आइए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें ।
Republic Day 2024 SMS: गणतंत्र दिवस हिन्दी शुभकामना सन्देश , व्हात्सप्प मैसेज
4-ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर खूबसूरत वतन से कोई सनम नहीं होता।
5-देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्रता से प्रभावित हैं हम..
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहें ।
भारतीय हैं हम…
हैप्पी गणतंत्र दिवस
6-मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
8-ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
9-इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Republic Day 2024 Whatsapp Messages : गणतंत्र दिवस हिन्दी शुभकामना सन्देश , व्हात्सप्प मैसेज
10-भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएँ, दे तुझको सब सम्मान।
Happy Republic Day 2024
11-जहाँ जात-पात से बढ़कर देशप्रेम की धारा है,
वो देश हमारा है, वो भारत देश हमारा है।
12-हरदम याद रखेंगे वीरों, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
13-आन बान शान देश की, देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यही पहचान है।
14-ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
इस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
15-कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
16-न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान बस इतनी कि हम हिन्दुस्तानी हैं।
17-क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए।
Inspirational Republic Day Quotes in English
These Republic day quotes are enough to feel you inspired for our country. Forward these quotes on to your social media status.
- A nation’s culture resides in the hearts and in the soul of its people.” – Mahatma Gandhi
- “Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.” – Mahatma Gandhi
- “The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.” – Mahatma Gandhi
- “In the truest sense, freedom cannot be bestowed; it must be achieved.” – Franklin D. Roosevelt
- “The power to question is the basis of all human progress.” – Indira Gandhi
- “Let us together commence a journey of peace, harmony, and progress in South Asia.” – Atal Bihari Vajpayee
- “The Republic is open and tolerant, but also knows how and when to be firm and make its values respected.” – Jean-Pierre Raffarin
- “Freedom is never dear at any price. It is the breath of life. What would a man not pay for living?” – Mahatma Gandhi
- “Our nation is like a tree of which the original trunk is swarajya and the branches are swadeshi and boycott.” – Bal Gangadhar Tilak
- “Ask not what your country can do for you, ask what you can do for your country.” – John F. Kennedy